DetectiveGiri S02E01 - The Flying Matka Case Harpal Mahal
Step into an infinite world of stories
शक के बीज - हिल हाउस के गुज़रे हुए कल में कुछ ऐसे राज़ दफ़न है जिनसे श्वेता अनजान है. उन्हें जानने की श्वेता की हर कोशिश नाकामयाब होती है. उसे लगता है कि अतीत के तार इन हत्याओं से जुड़े हैं. यहाँ तक कि उसकी माँ भी उसे कुछ भी बताने से साफ़ मना कर देती हैं. हर गुजरते पल के साथ मौत करीब आ रही है और श्वेता की उलझन बढ़ती जा रही है. एक दिन वो अपने चाचा पवन और उदय की बातें चुपके से सुन लेती है. ये बातें सुनकर श्वेता के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. ऐसा आखिर क्या सुन लेती है श्वेता?
Release date
Audiobook: 28 September 2020
Ebook: 28 September 2020
English
India